संसद में विभिन्न प्रस्तावों का वर्गीकरण
Classification of various proposals in Parliament
Table Of Contents
hide
अविलंबनीय लोक महत्व के विषयों से संबंधित प्रस्तावProposals related to subjects of urgent public importance स्थगन प्रस्ताव Adjournment motion ध्यानाकर्षण प्रस्ताव Call attention proposal अल्पकालीन चर्चा Short term discussion नियम 184 के अंतर्गत प्रस्ताव Proposal under Rule 184 नियम 377 के अंतर्गत प्रस्ताव Proposal under Rule 377 | सार्वजनिक महत्व की अन्य विषयों से संबंधित प्रस्तावProposals related to other subjects of public importance मूल प्रस्ताव Original offer अविश्वास प्रस्ताव No confidence motion विशेषाधिकार प्रस्ताव Privilege motion विश्वास प्रस्ताव confidence in Motion निंदा प्रस्ताव Censure motion कटौती प्रस्ताव Deduction proposal धन्यवाद प्रस्ताव vote of thanks |
स्थगन प्रस्ताव Adjournment motion
- कम से कम 50 सदस्यों के समर्थन एवं पीठासीन अध्यक्ष अधिकारी की अनुमति से ही यह प्रस्ताव सदन में पेश किया जा सकता है सदन का कोई भी सदस्य इस प्रस्ताव को पेश कर सकता है
- With the support of at least 50 members and the permission of the presiding officer, this proposal can be introduced in the House, any member of the House can present this proposal.
- यह प्रस्ताव लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों में पेश किया जा सकता है
- This proposal can be introduced in both the Lok Sabha and the Rajya Sabha.
- विषय लोक महत्व के विषय पर
- Topics on the topic of public importance
- इससे सदन की बेसिक कार्रवाई को स्थगित कर दिया जाता है विचार 4 p.m. से चर्चा शुरू होती है
- This postpones the Basic Action of the House idea 4 p.m. Discussion starts with
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव Call attention proposal
- किसी अविलबनीय लोक महत्व के विषय पर अध्यक्ष या सभापति की अग्रिम अनुमति से सदन का कोई भी सदस्य मंत्री के ध्यान आकर्षण के लिए यह प्रस्ताव किसी भी सदन में लाया जा सकता है
- Any member of the House with the prior approval of the Speaker or Chairman on a matter of undeniable public importance, this proposal may be brought to any House for the attention of the Minister.
- भारत के संसद की देन
- Parliament of India
- वर्ष 1954 के लागू
- Applicable for the year 1954
- इसने स्थगन प्रस्ताव के महत्व को कम कर दिया
- This reduced the importance of the adjournment motion
- संसद प्रस्तावों का वर्गीकरण
विशेषाधिकार प्रस्ताव
Privilege motion
- सदन के किसी भी सदस्य द्वारा ऐसे प्रस्ताव को पेश किया जा सकता है
- Such a motion can be moved by any member of the House.
- किसी मंत्री द्वारा संसद सदस्यों की विशेषअधिकार के उल्लंघन की स्थिति में यह प्रस्ताव लाया जाता है
- This motion is brought in the event of violation of the special rights of Members of Parliament by a Minister.
विश्वास प्रस्ताव
confidence in Motion
- मंत्री परिषद की ओर से लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है
- Presented in the Lok Sabha on behalf of the Council of Ministers
- संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार यह अनिवार्य है
- It is mandatory as per Article 75 of the Constitution
- मंत्री परिषद को लोकसभा का विश्वास हासिल हो
- The Council of Ministers should gain the confidence of the Lok Sabha
- राष्ट्रपति सरकार से विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कहते हैं
- The president asks the government to bring a confidence motion
अविश्वास प्रस्ताव
No confidence motion
- अविश्वास प्रस्ताव संविधान में लिखित नहीं है नियम 198 के अंतर्गत आता है
- The motion of no confidence is not written in the constitution, it comes under rule 198
- लोकसभा में कम से कम 50 सदस्य चाहिए प्रस्ताव के लिए
- At least 50 members in the Lok Sabha need to propose
- प्रस्ताव लाने के बाद लोकसभा में वोटिंग होती है
- Voting takes place in the Lok Sabha after the motion is brought.
- संसद प्रस्तावों का वर्गीकरण
- इसे विपक्ष लाता है
- Brings it to the opposition
- कब कब लाया गया
- When brought
- 1963 में जेबी कृपलानी जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ लेकिन पारित नहीं हुआ
- JB Kripalani against Jawaharlal Nehru in 1963 but not passed
- अविश्वास प्रस्ताव अब तक 27 बार लाया गया
- No confidence motion has been brought 27 times so far
संसद में विभिन्न प्रस्तावों का वर्गीकरण
धन्यवाद प्रस्ताव
vote of thanks
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा एवं मतदान होता है
- The President’s address is discussed and voted in both the Houses.
- राष्ट्रपति का भाषण मंत्री परिषद के द्वारा तैयार किया गया होता हैं जिसमें सरकार की भावी आने वाली योजनाओं तथा कार्य निष्पादन का वर्णन होता है
- The President’s speech is prepared by the Council of Ministers which describes the future plans and performance of the government.
- धन्यवाद प्रस्ताव पारित न होने पर यहअविश्वास बन जाता है जिसमें सरकार गिर सकती है
- If the vote of thanks is not passed, it becomes a belief in which the government may fall.
संसद में विभिन्न प्रस्तावों का वर्गीकरण
समापन प्रस्ताव/ Closing offer
- इसे कटौती प्रस्ताव जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है
- It is also known by other names like deduction proposal.
- इसका मुख्य उद्देश्य सदन में चल रही चर्चा को समाप्त करने के लिए लाया जाता है
- Its main objective is to bring an end to the ongoing discussion in the House.
संसद में विभिन्न प्रस्तावों का वर्गीकरण
अनियमित दिन वाले प्रस्ताव
Irregular day proposals
यह लोकसभा अध्यक्ष द्वारा चर्चा के लिए स्वीकृत किया जाता है
It is accepted by the Speaker of the Lok Sabha for discussion.